प्रयागराज,11 जून 2025: ड्रोन दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को तकनीक और सरकारी सहयोग के जरीए आत्मनिर्भर बनाने में बहुत योगदान दिया है। इस योजना से महिलाओं के जीवन में बहुत बदलाव देखे गए है। और साथ ही महिलाएँ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।
महिलाओं के जीवन में हो रहा बदलाव
प्रयागराज की खुशबू यादव का कहना है की इस योजना ने उनका जीवन पूरी तरह से बदल दिया है। इस योजना का लाभ उठाकर वह अपने आप में बहुत से परिवर्तन देख रही हैं। खुशबू यादव का कहना है की प्रदेश की मोदी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रही है। मोदी सरकार ने विभिन्न ऐसी योजनाएँ शुरू की हैं जिनसे समाज में महिलाओं को सम्मान मिल रहा है।
महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
ग्राम पंचायत सारंगा पुर निवासी खुशबू यादव ने बताया कि ड्रोन एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, हमने कभी सोचा भी नहीं था की हमें इस तरह का उपकरण मिलेगा। उन्होंने बताया की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इस योजना के तहत हमें यह ड्रोन मिला है।
खुशबू यादव ने जानकारी देते हुए बताया की इसके लिए हमें प्रशिक्षण भी दिया गया है और इसमें सिखाया गया कि किस तरह से ड्रोन को चलाना है, इसका इस्तेमाल कर के किस तरह खेतों में दवाओं का छिड़काव करना है।
प्रधानमंत्री नमो ड्रोन दीदी योजना का उदेश्य
ड्रोन से किसानों की मदद कैसे की जाए और अपनी आमदनी को कैसे बढ़ाया जाए यह जानकारी भी दी गई है। इससे आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने से हमें संतुष्टि मिलती है।
प्रधानमंत्री नमो ड्रोन दीदी योजना महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करती है ताकि वे कृषि उद्देश्यों के लिए किराये की सेवाओं को प्रदान कर सकें। इस योजना का उद्देश्य 2024-25 से 2025-26 की अवधि के दौरान 15,000 महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन देना है।
यह भी पढ़े: यूपी प्रदेश के ग्यारह जिलों में होगी आज कैटेट प्रवेश परीक्षा,18,560 अभ्यर्थी होंगे शामिल