UP News: बाघ ने किया सिंचाई करने गए किसान पर हमला, जंगल किनारे से शव बरामद

by Nishi_kashyap
बाघ

पीलीभीत,10 जून 2025: यूपी के पीलीभीत जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ एक बार फिर बाघ ने एक किसान पर हमला किया, जिससे पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना इलाके में एक बाघ ने किसान पर हमला किया ,जिससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल बना हुआ है। किसान के परिजनों ने बहुत हंगामा किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,पीलीभीत जिले के माला वन रेंज क्षेत्र में गन्ने के खेत में किसान सिंचाई करने के लिए गया था। बाघ किसान को 50 मीटर तक घसीट कर ले गया और उसका एक हाथ और एक पैर खा गया, जिस कारण किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

जंगल किनारे मिला शव

यह घटना पीलीभीत बाघ अभयारण्य के माला वन रेंज के मेवातपुर उर्फ शेरगंज गांव की है। वन विभाग को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि किसान (गुड्डू) रविवार रात को अपने खेत में सिंचाई करने के लिए गया था और सोमवार सुबह ग्रामीणों को बनकटी चौकी के पास खेत में उसका अधखाया शव दिखाई दिया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की जब किसान काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनो ने खोजबीन की तो उन्हें जंगल के किनारे शव मिला।

किसान परिजनों ने किया हंगामा

किसान के परिजनों ने इस घटना के बाद हंगामा कर दिया। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। परिजनो और ग्रामीणों के शिकायत पर जिलाधिकारी ने जंगल से सटे गांवों में तार फेंसिंग कराने के लिए डीएफओ को निर्देश दिए। किसान के पिता मंगला प्रसाद ने जिलाधिकारी के सामने आरोप लगाया कि फोन कॉल करने के बावजूद भी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। जब वे चौकी पहुँचे तो वहाँ ताला लटका हुआ था। हालांकि, वन विभाग ने इन आरोपों को गलत करार दिया है। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बाघ के हमले की सूचना मिलने पर ही वो तुरंत मौके पर गए थे। और खेत के किनारे किसान के शव को ख़ोजने का प्रयास कर रहे थे। कर्मचारियों ने कहा कि घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर उन्हें एक बाघ गन्ने के खेत में बैठा हुआ दिखाई दिया। जो हमें देखते ही मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े:  UP News: आईटीआई पाठ्यक्रम में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

You may also like