UP News: समर कैंप में छात्रों ने सीखा गुलदस्ता बनाना

by Nishi_kashyap
समर कैंप

कलवारी,10 जून 2025: यूपी प्रदेश के कलवारी जिले के आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने गुलदस्ता बनाना सीखा। इस समर कैंप में कुल 10 बच्चे मौजूद थे। अनुदेशक रत्नेश सिंह ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा की घर में बहुत सी चीजें बेकार पड़ी होती है उन्होंने कहा की इन चीजों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को बताया की घर में बेकार पड़ी चीजों को मिलाकर सुंदर गुलदस्ता तैयार किया जा सकता है जोकि बहुत आकर्षक होता है। और उससे घर की साज सजावट भी हो सकती है। इसके साथ ही शिक्षामित्र सुनील कुमार चौधरी ने बच्चों को नृत्य और गायन सिखाया। इस समर कैंप में अंशिका, राजकुमार,सलोनी, रीता, अंश, नैंशी, गरिमा, खुशबू, राज, रामदास, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: UP News: हाईटेंशन लाइन की करंट के चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत

 

 

You may also like