लखनऊ, 30 जून 2025: लखनऊ में अयोध्या-आनंदविहार वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22425) पर 28 जून 2025 को चारबाग आउटर पर पथराव की घटना हुई, जिसमें चेयरकार बोगी C-11 की सीट संख्या 30, 31 और 32 के सामने वाली खिड़की का शीशा टूट गया। यह घटना ट्रेन के आलमबाग पश्चिम केबिन के पास पहुंचने पर हुई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्री निर्मेष ने इसकी शिकायत आरपीएफ कंट्रोल रूम में दर्ज कराई, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। प्रयागराज, मेरठ, और अयोध्या के पास सोहावल स्टेशन पर ऐसी घटना हो चुकी है। इन ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद शरारती तत्वों द्वारा पथराव जारी है। इससे रेलवे को नुकसान और यात्रियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। आरपीएफ ने कई बार सीसीटीवी फुटेज की मदद से पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है, लेकिन ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि ऐसी घटनाओं की तुरंत शिकायत करें ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।
ये भी देखे: Harpalpur station पर यात्रियों ने दरवाजे बंद पाकर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पथराव किया