UP News: हैरान कर देने वाला मामला! जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस में मिले दुर्लभ प्रजाति के कछुए

by Nishi_kashyap
दुर्लभ प्रजाति के कछुए

प्रयागराज,03 जुलाई 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला बड़ा मामला सामने आया है। बतादें की प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार शाम दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी के एक मामला ने सुरक्षा एजेंसियों को भी हैरान कर दिया। जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के जनरल कोच में रेलवे सुरक्षा बल और GRP की संयुक्त कार्रवाई के समय यह बड़ा मामला सामने आया।

बोरे में मिले कई दुर्लभ प्रजाति के कछुए

मिली जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5 बजे प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन के रुकते ही एक यात्री की सूचना पर RPF और GRP की टीम ने जनरल कोच में तलाशी की। उस दौरान एक बोरे में कई दुर्लभ प्रजाति के कछुए पाए गए। हालांकि, इन कछुओं का कोई भी दावेदार या कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पकड़ा गया है।

कछुओं की कीमत 2.5 लाख रुपये

मिली जानकारी के अनुसार, जब्त किए गए कछुओं की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2.5 लाख बताई जा रही है। इन कछुओं को बाद में वन विभाग की टीम को सुरक्षित सौंप दिया गया। वन विभाग के उपनिरीक्षक शिवदत्त ने इन्हें अपने कब्जे में लेकर संरक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जीआरपी के उप निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि इस मामले की जाँच की जा रही है और साथ ही तस्करी नेटवर्क का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

कछुओं की तस्करी कोई नया मामला नहीं

दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी कोई नया मामला नहीं है। इनका उपयोग सजावटी वस्तुएं बनाने,अवैध पेट ट्रेड, पारंपरिक दवाओं, मांसाहार और निजी संग्रह के लिए किया जाता है। पूर्वी एशियाई देशों में इनके अंगों की बहुत माँग है। यह तस्करी जैव विविधता के लिए बड़ा खतरा बन चुकी है।

यह भी पढ़े: Himachal News: रिहायशी इलाक़े घुस आया तेंदुआ, इलाक़े में डर का माहौल

You may also like