UP News:18 माह के मासूम बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, इलाके में फैली दहशत

by Nishi_kashyap
हादसा

बिजनौर, 01 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद दुखद घटना का मामला सामने आया है। बतादें की बिजनौर जिले के कोहरपुर गाँव में जंगल के पास एक 18 महीने के बच्चा खेल रहा था जिसे तेंदुआ उठा ले गया। उसी दौरान मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

इस तरह हुआ हादसा ?

यह दुखद घटना सोमवार को उस समय घटी जब 18 महीने का मासूम मयंक अपने 5 साल के बड़े भाई हर्षित के साथ घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते दोनों भाई गाँव से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल की ओर चले गए। उसी दौरान अचानक झाड़ियों से एक तेंदुआ निकला और मयंक पर हमला कर दिया। तेंदुआ मासूम बच्चे मयंक को गर्दन से पकड़कर जंगल की ओर घसीट ले गया।

ग्रामीणों ने सुनी बच्चों की चीखें

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुँचे। लेकिन तब तक तेंदुआ मयंक को मार चुका था। यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

परिवार और गाँव में शोक की लहर

इस घटना के समय मयंक के माता-पिता, राजकुमार और किरण, खेतों में काम कर रहे थे। बच्चे घर पर अपनी दादी के पास थे। जैसे ही परिवार को इस दुखद हादसे की जानकारी मिली। पूरे गाँव में शोक और मातम फैल गया।

वन विभाग की ग्रामीणों से अपील

वन विभाग के उप प्रभागीय अधिकारी (SDO) ज्ञान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाया गया है। साथ ही, उन्होंने गाँव के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है साथ ही अपने बच्चों को अकेले जंगल की ओर न भेजने की चेतावनी दी है।

पुलिस जाँच जारी

स्थानीय पुलिस अधिकारी उदय प्रताप ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों की माँग

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गाँव शोक में है। ग्रामीणों की माँग है की तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि ऐसी वारदात दोबारा न हो।

यह भी पढ़े: UP News: आज आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

You may also like