UP News: कोरोना का बढ़ता क़हर, मेरठ में मिले कोरोना के 6 नए संक्रमित मरीज़

by Nishi_kashyap
कोरोना

मेरठ, 9 जून 2025: यूपी प्रदेश के मेरठ में कोरोना का क़हर बढ़ता जा रहा है। मेरठ में शुक्रवार को कोरोना के छह नए मरीज मिले। एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांचें बढ़ाने के लिए सुचना जारी की है।

शुक्रवार को करीब 11 लोगों के नमूने लिए गए थे। उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया था। इनमें से 6 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में अगर जांच का दायरा ओर बढ़ाया जाता है, तो यह आंकड़ा ओर भी बढ़ सकता है। वहीं पूर्व उत्तरप्रदेश में पॉजिटिव आए एक मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।

सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने कहा की नए मरीजों के परिजनों की भी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। साथ ही उन्होंने खांसी, छींक, जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाने के आदेश दिए।

यह भी पढ़े:  Amethi News: गोमती नदी में डूबने के कारण 12 वर्ष के किशोर की मौत

 

You may also like