UP News: शुकतीर्थ में शिरक़त करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतज़ाम

by Nishi_kashyap
सीएम योगी

मुजफ्फरनगर,11 जून 2025: सतगुरु समनदास आश्रम में आज यूपी के सीएम योगी शिरकत करने वाले है। यहाँ योगी करीब दो घंटे रूकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आज तीर्थ के संतों के साथ समय बिताएँगे। सीएम योगी का ये दौरा बहुत ख़ास होने वाला है। बतादें की सीएम योगी का ये दौरा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए ओर भी ख़ास होगा।

तीर्थ के प्रमुख संतों के साथ बैठेंगे सीएम योगी

केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे यूपी प्रदेश के अनुसूचित जाति के लोगों की आस्था के केंद्र सतगुरु समनदास आश्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब दो घंटे मौजूद रहेंगे। आज मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री योगी तीर्थ के प्रमुख संतों के साथ बैठेंगे। इसके अलावा अनुसूचित जाति के लोगों को साधने के लिए भी इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बीते दिनों संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्म शताब्दी महोत्सव पर भाजपा ने प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति के 25-25 नेताओं का चयन करके अपने वर्ग के पांच-पांच प्रमुख लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए थे। इस अभियान का मकसद था की दलित मतदाताओं तक भाजपा की पहुँच को बरकरार रखा जाए।

सुरक्षा के किए कड़े इंतज़ाम

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पाँच एएसपी, 10 सीओ, 120 निरीक्षक, 350 दरोगाओं के अलावा 1300 पुलिसर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी के इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मियों को मंगलवार देर शाम को ही अलर्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़े:  UP News: शादी के सातवें दिन घर से गहने और नकदी लेकर दुल्हन हुई फरार

 

You may also like