UP News: महाराज सुहेलदेव के विजय दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने की शिरकत

by Nishi_kashyap
सीएम योगी आदित्‍यनाथ

बहराइच, 10 जून 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने महाराज सुहेलदेव के विजय दिवस के ख़ास आयोजन में कहा कि विदेशी आक्रांताओं के महिमामंडन को सुचारू रूप से बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की राजा सुहेलदेव ने बीस से पच्चीस हजार सैनिकों से डेढ़ लाख सैनिकों वाले सालार गाजी मसूद को हरा दिया था। उसे जिंदा पकड़ कर इस्‍लाम में जहन्‍नुम में मिलने वाली सजा दी। योगी ने कहा की हमने गाजी के नाम पर लगने वाले मेले को बंद करा दिया। उन्होंने कहा की मेला तो महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होना चाहिए।

समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए योगी बोले….

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बहराइच पहुँचे जहाँ उन्होंने महाराज सुहेलदेव के विजय दिवस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। इस खास अवसर पर उन्‍होंने सुहेलदेव स्‍मारक का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा इस मौके पर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी जिन्‍ना का महिमामंडन करती है। ये लोग सरदार पटेल का महिमामंडन नहीं करते हैं। हमने गाजी के नाम पर लगने वाले मेले को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा की इतिहास में जिसे भुलाया गया, हम उनका गौरव वापस लेकर आएंगे।

महाराजा सुहेलदेव ने गाजी को हराया था: ओपी राजभर

इस कार्यक्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने ‘राजभर महाराजा सुहेलदेव’ के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने कार्यक्रम में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। राजभर ने बताया कि आक्रांता सालार गाजी ने प्राचीन काल में देश पर कब्जा करने की नीयत से बहराइच की ओर कूच किया था। उस समय राजभर महाराजा सुहेलदेव ने आस पास के राजाओं के सहयोग से युद्ध लड़ा और सालार गाजी को मलिहाबाद के चित्तौरा झील के किनारे पर हरा दिया।

यह भी पढ़े:  UP News: मोहन भागवत ने छात्रों और व्यापारियों से चर्चा के दौरान की अहम बातें, पूछे कई सवाल

 

You may also like