मुरादाबाद, 5 जून 2025: यूपी के मुरादाबाद से हाल ही में एक धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है।ऑनलाइन टास्क और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर यूपी के मुरादाबाद के एक कंप्यूटर व्यापारी से करीब 35 लाख रुपये की ठगी की गई। बतादें की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला हिमगिरी कॉलोनी निवासी अनुज कुमार से ये ठग्गी टेलीग्राम ग्रुप के जरिए झांसा देकर की गई।
टेलीग्राम पर जोड़ा, फिर दिया ठग्गी को अंजाम
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला हिमगिरी कॉलोनी निवासी अनुज कुमार को 10 अप्रैल 2025 को “Data Task 18-7100” नामक एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। बतादें की इस ग्रुप में अनुज कुमार को ऑनलाइन टास्क कर घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया गया था। शुरुआत में अनुज कुमार को कुछ आसान टास्क दिए गए, जिन्हें पूरा करने पर उन्हें छोटे-छोटे रिवॉर्ड भी मिले। इससे उनका भरोसा धीरे-धीरे बढ़ने लगा।
क्रिप्टोकरेंसी निवेश के नाम पर दिया लाखों की ठग्गी को अंजाम
कुछ समय बाद आरोपी ने अनुज कुमार को इंडिकॉइन नामक क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का झांसा दिया। मुनाफे का लालच देकर अनुज कुमार और उनके परिवार के कुल पांच खातों से 35 लाख की रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली गई।
ठगी का अहसास होते ही पहुंचे साइबर थाना
अनुज कुमार को ये आशंका हुई की उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। धोखाधड़ी का अहसास होते ही उसने तुरंत साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फ़िल्हाल साइबर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
जाँच में जुटी पुलिस, आरोपी की तलाश जारी
साइबर थाना पुलिस प्रशासन का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठग्गी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़े: UP Accident News: टीचर के बेटे की लापरवाही ! टॉफी लेने दुकान जा रही मासूम बच्ची को कार से कुचला