UP News: गोंडा में बड़ा जमीन घोटाला ! 18 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज

by Nishi_kashyap
जमीन घोटाला

गोंडा, 9 जून 2025: यूपी के गोंडा जिले के परसपुर बाजार में जमीन घोटाले से संबंधित बड़ा मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के परसपुर इलाके में डीएम ने जाँच के आदेश दिए थे। उनके आदेश पर हुई जाँच में नगर की बेशकीमती जमीन के फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिससे भू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

पीड़ित ने डीएम को दी थी सुचना

यूपी के गोंडा जिले के परसपुर बाजार में प्रशासन ने जमीनी घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और इस मामले की जांच उप निरीक्षक दिनेश सिंह को सौंपी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अनिल कुमार रस्तोगी ने इस पूरे मामले की सूचना डीएम को दी थी। डीएम के आदेश पर उप जिलाधिकारी तरबगंज की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया। कमेटी द्वारा जब जांच की गई तो सारे अभिलेख फर्जी पाए गए। इस मामले में राघवेंद्र सिंह, कुंवर महावीर सिंह, कुंवर राजेंद्र सिंह समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 फर्जी गवाहों के जरिए सरकारी जमीन पर किया गया कब्जा

उप जिलाधिकारी तरबगंज की अध्यक्षता में गठित कमेटी की जांच में पाया गया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा किया हुआ था। जाँच में जमीनों की रजिस्ट्री के सभी कागजात फर्जी पाए गए। आरोपियों ने फर्जी गवाह, फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल किया था। उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह मामले की जांच में जुटे हुए है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

यह भी पढ़े: UP Weather: यूपी में 44 डिग्री पार पहुँचा पारा, ताजमहल पर चार पर्यटक बेहोश

You may also like