UN on Pahalgam Attack and IND- PAK: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई। इस हमले ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने दोनों देशों से शांति बरतने की अपील की है ताकि स्थिति और न बिगड़े।
संयुक्त राष्ट्र (UN) का भारत पाक और पहलगाम पर बयान
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों से अधिकतम संयम बरतने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि स्थिति और अधिक न बिगड़े।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता दुजारिक ने कहा, भारत और पाकिस्तान को बातचीत करनी चाहिए। हमारा मानना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच किसी भी मुद्दे को सार्थक बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है और सुलझाया जाना चाहिए।
आपको बता दे कि भारत ने पाक के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए है। भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। वही वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया है। इसके जावब में पाक ने पाकिस्तान ने शिमला समझौते को भी रोक दिया पाक ने भी वाघा सीमा भी बंद कर दी। वही पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र भी भारत के लिए बंद कर दिया।
बता दे कि तीर्थयात्रियों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। इस हमले में पाकिस्तानियों की भूमिका के सबूत भी मिल रहे हैं।