उमंग संस्थान द्वारा न्यू डेफोडिल पब्लिक हाई स्कूल, तफजलपुरा में 37वें साइबर सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

लगभग 70 विद्यार्थियों ने लिया भाग

by TheUnmuteHindi
उमंग संस्थान द्वारा न्यू डेफोडिल पब्लिक हाई स्कूल, तफजलपुरा में 37वें साइबर सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

उमंग संस्थान द्वारा न्यू डेफोडिल पब्लिक हाई स्कूल, तफजलपुरा में 37वें साइबर सुरक्षा सेमिनार का आयोजन
लगभग 70 विद्यार्थियों ने लिया भाग
पटियाला : उमंग वेलफेयर फाउंडेशन संस्थान के चेयरमैन हरदीप सिंह बडूंगर डीएसपी पीपीएस व अध्यक्ष अरविंदर सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे साइबर सुरक्षा सेमिनार के अंतर्गत 37वें सेमिनार का आयोजन सरदार हरप्रीत सिंह संधू द्वारा डेफोडिल ग्रुप ऑफ स्कूल के अंतर्गत संचालित न्यू डेफोडिल पब्लिक हाई स्कूल, तफजलपुरा स्कूल में किया गया। जिसमें लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह जानकारी उमंग संस्थान के अध्यक्ष अरविंदर सिंह ने दी और बताया कि उमंग संस्थान टीम और शमशेर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी टीम के संयुक्त प्रयासों से सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में ये सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि छात्रों में साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा कर इसे पूरे समाज तक पहुँचाया जा सके।

इस अवसर पर स्कूल मुखी प्रदीप कौर ने उमंग संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था की यह मुहिम बच्चों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साबित होगी। उन्होंने संस्था के कानूनी सलाहकार योगेश पाठक द्वारा साइबर सुरक्षा पर दिए गए व्याख्यान की प्रशंसा की तथा कहा कि इस तरह के सेमिनार बच्चों को धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करते हैं तथा उन्हें दूसरों की मदद करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद दिया तथा सेमिनार पुनः आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।

इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा उमंग संस्थान से अध्यक्ष अरविंदर सिंह, समन्वयक गगनप्रीत कौर, गुरदीप सिंह और शमशेर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी टीम से इंद्रजीत कुमार शर्मा अध्यक्ष, बलजिंदर कुमार उपाध्यक्ष, जतिंदर पाठक संयुक्त सचिव, श्रीमती भावना आचार्य सचिव, स्कूल स्टाफ से प्रदीप कौर मुख्य अध्यापिका, गुरमीत कौर उप प्रधानाचार्य, अनुधारा, कंप्यूटर अध्यापिका, संदीप कौर गणित अध्यापिका तथा वरिंदर कौर हिंदी अध्यापिका उपस्थित थीं।

You may also like