पटना के चाणक्य नगर में सेप्टिक टैंक हादसे में दो मजदूरों की मौत, परिजनों ने मांगा मुआवजा

by Manu
हत्या

पटना, 02 सितंबर 2025: पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में चाणक्य नगर के कुम्हरार इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में दर्दनाक हादसा हुआ। सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलते समय दो मजदूर मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई।

मृतकों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर-पहाड़पुर निवासी 20 वर्षीय नीरज कुमार और 35 वर्षीय रामबाबू राय के रूप में हुई है। दोनों मजदूर कुम्हरार में निर्माण कार्य के लिए आए थे।

हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और मृतकों के परिजन घटनास्थल पर जमा हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और उन्होंने मकान मालिक से मुआवजे की मांग की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

अगमकुआं थाना प्रभारी नीरज कुमार झा ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन के अनुसार, दोनों मजदूरों की मौत सेप्टिक टैंक में दम घुटने से हुई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखे: पटना में भयानक सड़क हादसा, ट्रक-मिनी वैन की टक्कर से 8 की दर्दनाक मौत, CM नीतीश ने जताया शोक

You may also like