Delhi News: समयपुर बादली में क्रॉकरी फैक्टरी की लिफ्ट टूटने से दो मजदूरों की मौत, फैक्टरी सील

by Manu
delhi lift accident

दिल्ली, 16 जनवरी 2026: बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली इलाके में एक क्रॉकरी बनाने वाली फैक्टरी में लिफ्ट टूटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरिओम (32) और संजय मिश्रा (45) के रूप में हुई है। हादसा गली नंबर 9 स्थित नेहा इंटरप्राइजेज नामक फैक्टरी में हुआ।

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि फैक्टरी में इस्तेमाल होने वाली लिफ्ट अचानक टूटकर गिर गई, जिसमें दोनों मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। फैक्टरी को सील कर दिया है।

ये भी देखे: हापुड़ फैक्टरी में हादसा, क्रेन का हुक टूटकर सिर पर गिरने से मजदूर की मौत

You may also like