भोजपुर, 11 सितंबर 2025: बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बबुरा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में पोखर में डूबने से 9 वर्षीय आयुष कुमार की मौत हो गई। इस हादसे ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया है।
जानकारी के अनुसार, आयुष कुमार, जो बभनौली गांव निवासी अजीत सिंह का बेटा था, खेलने के लिए घर से निकला था। खेलते-खेलते वह पास के पोखर में नहाने चला गया। जब वह देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान आयुष का शव पोखर में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी देखे: पटना महात्मा गांधी सेतु पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से युवक की मौत