आज वीर हकीकत राय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवसपर: राजू साहनी मुख्य अतिथि धूमधाम से मनाया गया
आज, 26-01-2025 को वीर हकीकत राय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सरला भटनागर जी के नेतृत्व में हर साल की तरह गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सरला भटनागर जी, स्कूल सभा के उपाध्यक्ष श्रीमान एस.के. मोंदगिल जी, श्रीमान काका राम वर्मा जी और शिक्षकगण द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमान राजेश कुमार राजू साहनी जी (एम.सी., वार्ड नंबर 48) का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमान राजेश कुमार राजू साहनी जी ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर स्कूल के एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड्स के कैडेट्स ने परेड के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों के माध्यम से अपनी देशभक्ति की भावना व्यक्त की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में सोनी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप कौर और एमडी श्रीमान वरिंदर सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सरला भटनागर जी ने विद्यार्थियों को देशप्रेम की भावना के साथ देश की खुशहाली में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। गणतंत्र दिवस की खुशी के अवसर पर सभी को लड्डू बांटे गए और शुभकामनाएं दी गईं।