नाहन-पांवटा हाईवे पर टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त, घने कोहरे के कारण नाले में गिरा

by Manu
टिप्पर

नाहन, 16 जनवरी 2026: कालाअंब-पांवटा साहिब नैशनल हाईवे-07 पर सैनवाला के पास एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में किसी की जान नहीं गई। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, टिप्पर सुबह के समय सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर रुका हुआ था। चालक ने जल-पान करने के बाद वाहन आगे बढ़ाया। उस समय घना कोहरा छाया हुआ था। दृश्यता बेहद कम होने के कारण चालक को सड़क साफ नजर नहीं आई और टिप्पर सड़क से नीचे नाले में जा गिरा।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्राम पंचायत आम्बवाला-सैनवाला के प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा था। दृश्यता 10-15 मीटर से ज्यादा नहीं थी। इसके कारण हादसा हुआ।

ये भी देखे: सोलन में टिप्पर का भयानक हादसा, ओवरटेकिंग के दौरान 150 फुट खाई में गिरी गाड़ी

You may also like