हाथी के दांतों सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

by TheUnmuteHindi
हाथी के दांतों सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 19 सितम्बर : एसटीएफ की टीम ने तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को दो हाथी के दांतों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी एसटीएफ के साथ संपर्क कर सीबीगंज थाना क्षेत्र से तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से सवा तीन फुट लंबे दो हाथी दांत बरामद किए। पकड़े गए तस्कर आदित्य विक्रम, नत्था सिंह और करण सिंह है। वे इन्हें एक करोड़ रुपये में बेचना चाहते थे। भनक लगने पर एसटीएफ ने खरीददार बनकर सौदा किया और तस्कर फंस गए। पुलिस ने बताया कि सात किलो वजनी हाथी दांत के लिए तस्करों को 70 लाख रुपये तक के खरीददार मिल चुके थे पर वे कम से कम एक करोड़ रुपये में उसे बेचना चाहते थे। इसी वजह से यहां-वहां भटक रहे थे।

You may also like