58
नई दिल्ली, 7 सितम्बर : इस बार भी श्री गणेश जी को लेकर लोगों के अंदर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि हर वर्ष भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि को गणपति बप्पा का अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल गणेश उत्सव का आरंभ गणेश चतुर्थी के साथ होता है। वहीं, इसका समापन अनंत चतुर्दशी को होता है। इस दौरान हमें श्री गणेश जी की स्थापना शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए। पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 06 सितंबर, 2024 को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर हो गई है। वहीं, इस तिथि का समापन 07 सितंबर को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर होगा। ऐसे में गणेश चतुर्थी का पर्व शनिवार, 07 सितंबर को मनाया जाएगा। भगवान गणेश जी की स्थापना करने का शुभ मुहूर्त 07 सितंबर को सुबह 11 बजकर 03 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक है।