पटियाला, 16 मई 2025 : शहीद बाबा जै सिंह खलकट के पवित्र स्थान एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब की इमारत गिरने का खदशा है, इस सम्बन्ध में प्रशासन को जल्द सार लेनी चाहिए। यह प्रकटावा भारतीय अल्प संख्या और दलित फ्रंट के प्रधान जोगिन्द्र सिंह पंछी ने शहीद बाबा जै सिंह खलकट की गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत करते किया।
प्रधान जोगिन्द्र सिंह पंछी ने कहा कि शहीद बाबा जै सिंह खलकट का स्थानिक एतिहासिक स्थान है और इस सम्बन्ध में गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने कई बार जिला प्रशासन को माँग पत्र दे कर यह मांग की है कि गुरुद्वारा साहिब की इमारत का हिस्सा छप्पड़ वाली तरफ को झुकता जा रहा है, परंतु इस मसले प्रति संजीदापण दिखाई नहीं देखता।
काम बीच में ही छोड़ा
उन्होंने इस सम्बन्ध में जानकारी देते बताया कि गत दिनों भी जिला प्रशासन के पास पहुंच करके बताया गया कि गुरुद्वारा साहिब के साथ छप्पड़ है, जिस की खुदाई की गई और गुरुद्वारा साहिब की सुंदर इमारत में दरारें आ गई, जिसके बाद कई बार डिप्टी कमिश्नर पटियाला और उच्च अधिकारियों के साथ बैठकों के बाद छप्पड़ में सेफ्टी दीवार का काम आरंभ करवाया गया था, परन्तु यह काम बीच ही छोड़ दिया गया।
प्रशासन दें ध्यान
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अगर लगातार बारिश पड़ती हैं तो गुरुद्वारा साहिब की इमारत वाली ओर किसी समय भी बैठ सकती है। प्रधान जोगिन्द्र सिंह पंछी ने कहा कि प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए जिससे गुरुद्वारा साहिब की इमारत को गिरने से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से तालाब की सेफ्टी दीवार तैयार न किये जाने कारण गांव की संगतों में बड़ा रोष है। मीटिंग दौरान बलविन्दर सिंह, रोशन सिंह, धर्म सिंह बारन, लखवीर सिंह, करनपुर चेयरमैन, सुरजीत सिंह प्रधान, सतनाम सिंह बिट्टू, तरविन्दर सिंह जौहर, जसपाल सिंह चलैला, गुरचरन सिंह, देवा सिंह, डॉ. हरमनजीत सिंह जोगीपुर, परमजीत सिंह संधू और हरिन्दर सिंह खालसा, एस.एसी लाडी सरपंच आदि उपस्थित थे।
यह भी देखें : दिल्ली के करोलबाग इलाके में एक बड़ी इमारत गिरने से दर्जनों लोग मलबे में दबे