सुप्रीम कोर्ट ने आर जी कर अस्पताल में अनियमितताओं की जांच हेतु रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया

by TheUnmuteHindi
सुप्रीम कोर्ट ने आर जी कर अस्पताल में अनियमितताओं की जांच हेतु रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया

नई दिल्ली, 18 सितंबर : आर जी कर अस्पताल में पिछले महीने एक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच पर वस्तु स्थिति रिपोर्ट सौंपने का मंगलवार को निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को कम से कम सरकारी अस्पतालों में पुलिस को तैनात करना चाहिए। शीर्ष न्यायालय ने सीबीआई द्वारा दाखिल रिपोर्ट पर भी गौर किया और कहा कि स्थिति का खुलासा करने से आगे की जांच खतरे में पड़ जाएगी। घटना से संबंधित स्वत: संज्ञान मामले में सुनवाई के सीधे प्रसारण पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि जनता को पता होना चाहिए कि अदालत कक्ष में क्या हो रहा है।

You may also like