फीलखाना स्कूल के विद्यार्थी भी छाए, नतीजा रहा 100 प्रतिशत

by TheUnmuteHindi
pheelkhana

पटियाला, 15 मई : स्कूल आफ एमिनेंस फीलखाना पटियाला के विद्यार्थी भी 12वी के नतीजों में छाए हैं, स्कूल की छात्राएं हरजोत कौर बेटी गुरभेज सिंह, निशठा मित्तल सुपुत्री सतीश मित्तल ने मेरिट में अपनी जगह बनाई है। इस मौके स्कूल के प्रबंधकों ने विद्यारियें की हौसला अफजाई करने के लिए स्कूल स्टाफ ने स्कूल में छात्राओं को हार पहना कर उन का स्वागत किया।

स्कूल इंचार्ज कंवरजीत सिंह धालीवाल ने कहा कि फीलखाना संस्था के लिए मान वाली बात है कि छात्राओं ने पूरे पंजाब मेंं दसवां और ग्यारहवां रैंक प्राप्त किया। यह विद्यार्थी पटियाला जिले के सरकारी स्कूलों में से साइंस और कामर्स स्ट्रीम के पहले मेरिट होल्डर हैं। विद्यार्थियों की इस प्राप्ति के लिए उन को समूह स्टाफ द्वारा 21000- 21000 रुपए के नकद इनाम के साथ नवाजा जायेगा।

यह भी देखें: 10वीं के परिणामों में बूड्ढा दल की गुरगनीमत कौर ने मारी बाजी

You may also like