किसान जत्थेबंदियोंं की अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग, रही बेनतीजा

by TheUnmuteHindi
किसान जत्थेबंदियोंं की अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग, रही बेनतीजा

राजपुरा, 25 अगस्त : किसान जत्थेबंदियों की पटियाला में पंजाब व हरियाणा के अधिकारियों के साथ शनिवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज भी वही बात हुई, जिसमें कहा गया कि आप बिना ट्रैक्टर-ट्राली के दिल्ली जाओ तो हमने पहले की तरह स्पष्ट तौर पर कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली के बिना दिल्ली अंदोलन के लिये जाना संभव नहीं है। बता दें कि पिछले लगभग साढ़े छह महीनें से मांगों को लेकर हरियाणा के बार्डरों पर मोर्चा लगा कर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि क्या गांरटी है कि दो-चार दिनों में हमारी मांगे सरकार मान लेगी। वहां पर अगर अंदोलन के दौरान बारिश आ जाए और पानी भर जाये। आगे सर्दी आ रही है। क्या पता दिल्ली जाकर छह महीने लगे या साल। इसलिए बिना ट्रैक्टर ट्राली के नहीं जाएंगे।

You may also like