लखनऊ, 27 सितंबर 2025: विकसित उत्तर प्रदेश विजन @2047 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हाल ही में हुए हिंसा पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले के सत्ताधारियों का कायदा ही अलग था। दंगाइयों को सीएम हाउस में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। पेशेवर अपराधी माफियाओं के आगे सत्ता सलाम ठोकती नजर आती थी।
योगी ने तंज कसते हुए कहा, “आपने देखा होगा, सत्ता का मुखिया एक माफिया के कुत्ते से हाथ मिलाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा था।
सीएम ने बरेली घटना का जिक्र करते हुए साफ लफ्जों में कहा कि कल वहां एक मौलाना को भ्रम हो गया कि राज्य की सत्ता अभी भी वही पुरानी है। उसे लगा कि जब मन करे, व्यवस्था को थप्पड़ मार सकता है। लेकिन हमने फौरन सबक सिखा दिया – न नाकाबंदी लगने दी, न कर्फ्यू का नाम लिया।
योगी ने जोर देकर कहा, “हमने जो कार्रवाई की है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे भड़काने से पहले दो बार सोचेंगी। ये कैसा तरीका है व्यवस्था को रोकने का? 2017 से पहले यूपी में यही चलता था, लेकिन उसके बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया।
ये भी देखे: ‘विकसित यूपी विजन 2047’ की दिशा में एकजुट हों सब, सीएम योगी ने दिए सुझाव भेजने का आह्वान