27
नई दिल्ली, 14 अगस्त : घरेलू बाजार दो सत्र की गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में संभलते नजर आए। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 144.92 अंक चढक़र 79,100.95 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 57.5 अंक की बढ़त के साथ 24,196.50 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एनटीपीसी सबसे अधिक लाभ में रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।