केंद्र सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज काम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाने का लिया फैसला

by TheUnmuteHindi
The central government has decided to ban 156 fixed dose combination medicines

नई दिल्ली, 23 अगस्त : केंद्र सरकार ने हाल ही में 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाने का फैसला किया है। यह दवाएं सामान्य संक्रमण, खांसी, बुखार, और अन्य बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल की जाती थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने इन दवाओं की जांच की और पाया कि इनका कॉम्बिनेशन उचित नहीं है। इसलिए, इनके प्रोडक्शन, स्टोरेज, और बिक्री को तुरंत रोकने का आदेश दिया गया है।

You may also like