नई दिल्ली, 22 नवंबर : खालिस्तानी आतंकी हरदीप ङ्क्षसह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली जी ड्रुइन ने कहा कि कनाडा सरकार को इस बात का कोई सबूत नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का इस मामले से कोई संबंध है। उन्होंने कहा, कनाडा सरकार ने न तो ऐसा कोई दावा किया है, न ही उसे कोई ऐसा सबूत मिला है। इस प्रकार की किसी भी संभावना का सुझाव देना पूर्णत: गलत और आधारहीन है। बता दें कि भारत की सख्ती के बाद कनाडा सरकार ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़े गए दावों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। कनाडाई सरकार ने इस रिपोर्ट को अनुमानात्मक और गलत करार दिया है, जो एक प्रमुख मीडिया हाउस द्वारा प्रकाशित की गई थी।
कनाडा सरकार ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के मामले पर स्पष्ट की स्थिति
17