पटियाला, 15 अप्रैल : डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने बताया कि पटियाला जिले में बनाए 109 खरीद केन्द्रों में से अब तक 96 में गेहूं की आमद शुरू हो चुकी है और पिछले दिन तक मंडियों में 51,791 मीटरिक टन गेहूं की आमद हुई है और इसमें से अब तक 37, 862 मीटरिक गेहूं की खरीद करके किसानों को 28 करोड़ रुपए की अदायगी भी की जा चुकी है और लिफ्टिंग का काम भी साथ के साथ जारी है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक खरीदी गई गेहूँ में से पनग्रेन की तरफ से 11194 मीटरिक टन, मारकफैड की तरफ से 6948 मीटरिक टन, पनसप की तरफ से 4523 मीटरिक टन और पंजाब राज्य वेयर हाऊस निगम की तरफ से 7513 मीटरिक टन गेहूं की खरीद की गई है। जबकि व्यापारियों की तरफ से 7681 मीटरिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि मौजूदा हाड़ी सीजन के दौरान पटियाला जिले की मंडियों में 9 लाख 17 हजार 230 मीटरिक टन गेहूँ आने की संभावना है। डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने जिले के किसानों से अपील की कि वह रात समय कम्बाइनों के साथ गेहूँ की कटाई न करवाएं क्योंकि रात समय फसल की कटाई करवाने के कारण फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। जिस कारण खरीद एजेंसियां अधिक नमी वाली फसल खरीदने से असमर्थ होती हैं। इस लिए किसान मंडियों में अपनी फसल पूरी तरह सुखा कर ही ले कर आएं।
जिले की मंडियों में गेहूं की आमद 50 हजार मीटरिक टन हुई
45