Theft in medical store and goldsmith shops: गुरदासपुर शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बीती रात उन्होंने न सिर्फ सदर थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक मेडिकल स्टोर और सुनार की दुकान को निशाना बनाया, बल्कि गांव आलेचक में भी एक सुनार की दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये का माल उड़ा लिया।
गुरदासपुर सदर थाने के पास स्थित सुनार गोल्डी ने बताया कि रात के अंधेरे में तीन चोर उनकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने ताले तोड़कर नकद और चांदी के कुछ आभूषण चुरा लिए। चोरों ने इतनी सावधानी बरती कि दुकान को बगल के घर से जोड़कर बंद कर दिया, ताकि घरवाले बाहर न निकल सकें।
उसी रात सदर थाने के नजदीक एक मेडिकल स्टोर भी चोरों के निशाने पर आया। चोरों ने ताले तोड़कर 60 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया और सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि कोई सबूत न बचे। दुकान मालिक ने बताया कि सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा, तो सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले से पैसे गायब थे।
इसी तरह, गांव आलेचक में भी चोरों ने एक सुनार की दुकान को अपना शिकार बनाया। यहां से वे 13 हजार रुपये नकद और करीब दो लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस दुकान में हुई चोरी के दौरान तीन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे थे।
ये भी देखे: पंजाब के नए एडवोकेट जनरल मनिंदरजीत सिंह बेदी ने संभाला पदभार