मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर, इजराइल ने यमन की राजधानी सना पर किया हवाई हमला

by Manu
हूतियों

सना, 25 अगस्त 2025: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच इजराइली सेना ने यमन की राजधानी सना पर कई जगहों पर हवाई हमले किए हैं। यह कार्रवाई हूती विद्रोहियों द्वारा इजराइल पर मिसाइल दागने की जिम्मेदारी लेने के कुछ ही दिनों बाद की गई। हमलों में कथित तौर पर एक बिजली संयंत्र और एक गैस स्टेशन को निशाना बनाया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

हूती मीडिया कार्यालय के मुताबिक, राजधानी में कई स्थानों पर जोरदार विस्फोटों की आवाजें गूंजीं, जिनमें राष्ट्रपति भवन और एक बंद पड़ी सैन्य अकादमी के आसपास भी धमाके हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने सना के बीचों-बीच घनी आबादी वाले सबीन स्क्वायर के आसपास भारी धमाकों और धुएं के गुबार देखे।

हालांकि इजराइली सरकार ने रविवार के इन हमलों में अपनी भूमिका की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह घटना हूती मिसाइल को हवा में ही नष्ट करने के कुछ दिनों बाद हुई है।

ये भी देखे: इजरायल ने किया यमन के हूतियों के कब्जे वाले बंदरगाह पर हमला

You may also like