तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला: ‘खटारा’ सरकार को हटाएंगे, राहुल गांधी को बनाएंगे PM

by Manu
तेजस्वी यादव

पटना, 19 अगस्त 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को ‘पुरानी और खटारा’ करार देते हुए इसे सत्ता से हटाने का आह्वान किया। नवादा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय है कि युवा पीढ़ी को बिहार चलाने का मौका मिले।

तेजस्वी ने कहा, “नीतीश सरकार पूरी तरह खटारा हो चुकी है, इसे तुरंत बदलना जरूरी है। हमारे पास बिहार के लिए नया विजन है। युवाओं ने ठान लिया है कि इस पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और अगले लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।”

उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि SIR मतदाताओं के वोट के अधिकार को छीनने की साजिश है। उन्होंने कहा, “यह वोट की डकैती है, और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बिहार के लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करने की सत्तारूढ़ सरकार की चाल है।”

ये भी देखे: Bihar Politics: ‘हम ऐसे सूत्रों को मूत्र मानते हैं..’, तेजस्वी यादव ने क्यों कहा ऐसे?

You may also like