तेज प्रताप का एग्जिट पोल पर तंज, कहा – महुआ जीतूंगा, जश्न नहीं काम की तैयारी

by Manu
तेज प्रताप

पटना, 12 नवंबर 2025: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल ने NDA गठबंधन की साफ जीत का इशारा किया। विपक्षी महागठबंधन का प्रदर्शन कमजोर रहा। एग्जिट पोल में पूर्व रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को भी निराशा मिली।

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करता। 14 नवंबर को क्या होगा कोई नहीं कह सकता। देखते हैं क्या होता है।

तेज प्रताप ने दावा किया। मैं महुआ सीट जीत रहा हूं। हम जश्न की तैयारी नहीं करते। हम काम की तैयारी में लगे हैं।

विभिन्न संस्थाओं के एग्जिट पोल ने राजग की सरकार बनने की भविष्यवाणी की। एग्जिट पोल में महागठबंधन का प्रदर्शन कमजोर दिखा। प्रशांत किशोर की जन सुराज को भी अपेक्षाकृत कम सफलता मिली।

ये भी देखे: तेज प्रताप का दावा: महुआ से जीतेंगे चुनाव, जेजेडी बनेगी बिहार की बड़ी ताकत

You may also like