UP Crime: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षक की गोली मारकर हत्या

by Manu
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़, 25 दिसंबर 2025: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में बुधवार रात एक स्कूल शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान एबीके यूनियन हाई स्कूल के शिक्षक राव दानिश अली के रूप में हुई है।

एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि राव दानिश अली भोजन के बाद अपने दो सहकर्मियों के साथ कैनेडी सभागार के पास टहल रहे थे। रात करीब 9 बजे के बाद कुछ नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें रोका। कुछ देर बातचीत के बाद बेहद करीब से उन पर गोली चला दी गई। दानिश मौके पर ही गिर पड़े। उन्हें तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रॉक्टर ने कहा कि हमलावरों के चेहरे नकाब से ढके थे, इसलिए साथी उनकी पहचान नहीं कर सके। लेकिन गोलीबारी से पहले कुछ कहासुनी हुई थी। दानिश अपनी नियमित दिनचर्या के तहत कैंटीन में चाय पीने गए थे।

कैंटीन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना रिकॉर्ड हुई है। लेकिन अंधेरा, कोहरा और नकाब के कारण हमलावर स्पष्ट नहीं दिख रहे। पुलिस ने फुटेज जब्त कर ली है। जांच में पुरानी रंजिश या अन्य कारणों की तलाश की जा रही है।

ये भी देखे: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली कार्यक्रम को लेकर विवाद

You may also like