चंबा, 08 अगस्त 2025: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह उपमंडल में गुरुवार (7 अगस्त 2025) देर रात 9:20 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। भंजराडू से श्रीगर गांव जा रही एक स्विफ्ट कार (नंबर HP 44 4246) पर साउया पथरी के पास पहाड़ से विशाल चट्टानें गिरीं, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भयानक हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सलुनी के डीएसपी रंजन शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से रात में ही मृतकों के शवों को खाई से निकाला गया। सभी मृतक चुराह उपमंडल के निवासी थे। मृतकों की पहचान राजेश कुमार (40), उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17), बेटे दीपक (15) (सभी बुलवास जुंगरा), राकेश कुमार (44, बुलवास) और ड्राइवर हेमपाल (37, सलांचा भंजराड़ू) के रूप में हुई। इनमें से चार लोग एक ही परिवार के थे, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
डीएसपी ने बताया कि इस हादसे में किसी मानवीय भूल की कोई भूमिका नहीं थी। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम सिविल हॉस्पिटल तीसा में किया जाएगा।
ये भी देखे: चंबा में गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत; दो दिन बाद चला हादसे का पता