21
मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
नई दिल्ली, 11 दिसंबर :सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पाटी्र के नेता मनीष सिसोदिया कोबड़ी राहत देते हुए जमानत की शर्त हटाकर राहत प्रदान की है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मनीष सिसादिया ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली, जिसमें कोर्ट का आभार जताया है। सिसोदिया ने लिखा माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय से आभार, जिसने जमानत की शर्त को हटाकर राहत प्रदान की है। यह निर्णय न केवल न्यायपालिका में मेरी आस्था को और मजबूत करता है, बल्कि हमारे संवैधानिक मूल्यों की शक्ति को भी दर्शाता है। मैं हमेशा न्यायपालिका और संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का सम्मान करता रहूंगा और करता रहूंगा।