चंडीगढ़, 26 जनवरी 2026: SA20 लीग के चौथे सीजन (2026) का फाइनल रोमांचक रहा। डेवाल्ड ब्रेविस का ताबड़तोड़ शतक प्रिटोरिया कैपिटल्स को जीत नहीं दिला सका। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यू ब्रीत्ज़के (68 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (63 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।
काव्या मारन का जश्न वायरल
टीम की मालकिन काव्या मारन फाइनल में स्टैंड से अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आईं। जीत के पल में वह खुशी से झूम उठीं। काव्या ने तीन उंगली दिखाकर (तीसरा खिताब सेलिब्रेट करते हुए) इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
काव्या मारन प्लेऑफ और फाइनल समेत लगभग हर बड़े मुकाबले में स्टेडियम पहुंचती हैं। जब टीम अच्छा नहीं करती तो उनके चेहरे पर उदासी साफ झलकती है। लेकिन जीत के पल में वे खुलकर जश्न मनाती हैं। फाइनल में भी उनकी खुशी और इमोशनल रिएक्शन अब वायरल है।
ये भी देखे: SRH vs KKR: हेनरिक क्लासेन का 37 गेंदों में रिकार्ड शतक, KKR पर जीत के साथ सीजन का अंत