चंडीगढ़, 13 अगस्त 2025: हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन परिषद के चेयरमैन भारत शर्मा ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में प्रदूषण और अवैध माइनिंग के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर नकेल कसी जाएगी और अवैध माइनिंग के दौरान पेड़ काटने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही, ‘एक मां पेड़ के नाम’ अभियान को तेज किया जाएगा और पेड़ लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारत शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान को हरियाणा में आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह सक्रिय रूप से जुटे हैं। आने वाले वर्षों में पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी देखे: हरियाणा में प्राथमिक शिक्षकों के तबादले के लिए अक्टूबर तक इंतजार, सरकार को सौंपा मांग पत्र