Siwan News: सिवान में शराब की खेप बॉर्डर पार कराने में थानाध्यक्ष और ALTF प्रभारी सस्पेंड

by Manu
सस्पेंड

सिवान, 09 जून 2025: सीवान जिले में शराब तस्करी के एक मामले में नौतन थानाध्यक्ष उमेश पासवान और एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) प्रभारी मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई 1 जून 2025 को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो के आधार पर की गई, जिसमें 20 हजार रुपये (दोनों अधिकारियों को 10-10 हजार रुपये) देकर शराब की खेप को नौतन थाना क्षेत्र से पार कराने की बात सामने आई थी।

एसपी अमितेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मैरवा की एसडीपीओ (सदर-2) गौरी कुमारी और अंचलाधिकारी मुकेश कुमार झा की अगुवाई में जांच कमेटी गठित की। जांच में पाया गया कि वायरल ऑडियो में नौतन थाने के निजी चालक प्रमोद कुमार राम और कथित तस्कर चीकू सिंह उर्फ आर्यन (खालवा निवासी, गुड्डू सिंह का पुत्र) की आवाज थी। ऑडियो में शराब की खेप को पास कराने के लिए पैसे के लेन-देन और थानाध्यक्ष व एएलटीएफ प्रभारी की संलिप्तता की बात सामने आई।

इसके आधार पर, मैरवा अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार झा के आवेदन पर नौतन थाने में उमेश पासवान, मनोज कुमार, और निजी चालक प्रमोद कुमार राम के खिलाफ बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 51 और भारतीय नव संहिता (BNS) की धारा 223 के तहत FIR दर्ज की गई। प्रमोद कुमार राम फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

ये भी देखे: तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, 14 अधिकारी सस्पेंड

You may also like