Spain Train Accident: दक्षिणी स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर, 20 की मौत 73 घायल

by Manu
Spain Train Accident

कॉर्डोबा, 19 जनवरी 2026: दक्षिणी स्पेन में दो तेज रफ्तार ट्रेनें आपस में टकरा (Spain Train Accident) गईं। इस हादसे में कम से कम 20 लोग मारे गए। 73 से ज्यादा लोग घायल है। घटना कॉर्डोबा प्रांत के आदमूज के पास हुई है। मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच रेल सेवाएं रोक दी गईं है।

आपको बता दे कि, मलागा से मैड्रिड जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई। वह सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों ट्रेनों में करीब 500 यात्री सवार थे।

 

You may also like