सोनीपत, 23 जनवरी 2026: सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के जरिए ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के कब्जे से कैश, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।
सोनीपत साइबर क्राइम के एसीपी राजदीप मोर ने बताया कि सोनीपत निवासी राहुल सैनी ने शिकायत की थी कि क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट कैश करवाने के बहाने एक फोन कॉल आया। इसके बाद उनके खाते से 1 लाख 27 हजार रुपये गायब हो गए। पुलिस ने इस शिकायत पर तुरंत जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरोह तक पहुंची।
जांच में सामने आया कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वैशाली में एक कॉल सेंटर चला रहा था। गिरोह के सरगना धर्मेंद्र के नेतृत्व में अभय, आर्यन, दिवांशु और वेदप्रकाश ने देशभर के लोगों को अपना शिकार बनाया। ये लोग क्रेडिट कार्ड डिटेल्स मांगकर खातों से पैसे निकालते थे। पुलिस के अनुसार इनकी ठगी से सैकड़ों लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से 14 हजार रुपये कैश, 16 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद हुआ है। सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
ये भी देखे: फतेहाबाद साइबर पुलिस ने राजस्थान से 6 ठग को किया गिरफ्तार, भारी सामान बरामद