Kamal Kaur Death News: पंजाब के बठिंडा में एक सनसनीखेज घटना ने हड़कंप मचा दिया है। बुधवार की देर रात, बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी एक कार से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी का शव बरामद हुआ। कमल कौर, जो इंस्टाग्राम पर कमल कौर भाभी (@kamalkaurbhabhi) के नाम से मशहूर थीं और 3.86 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।
आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी थी कार
पुलिस को रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि पार्किंग में खड़ी एक ईऑन कार से तेज दुर्गंध आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 30-35 साल की एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कमल कौर उर्फ कंचन तिवारी के रूप में हुई। कार उनके ही नाम पर रजिस्टर्ड थी। शुरुआती जांच में शव पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन सड़ने की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार वहां कौन छोड़कर गया।
कमल कौर भाभी बनाती थी अश्लील कॉन्टेंट
कमल कौर अपने बोल्ड और विवादित रील्स के लिए जानी जाती थीं, जिनमें अक्सर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल होता था। सात महीने पहले कनाडा में बैठे आतंकी अर्श डल्ला ने उनके कंटेंट को लेकर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा भी हुई थी। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है, जिसमें उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों, हाल के संपर्कों और कॉल डिटेल्स की पड़ताल की जा रही है।
कमल कौर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
ये भी देखे: दिल्ली: इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने ब्रिटिश महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार