क्यूं की सास भी कभी बहू थी के दूसरे पार्ट में नजर आएंगी स्मृति ईरानी

by Manu
क्यूं की सास भी कभी बहू

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: कुछ समय पहले चर्चा थी कि एकता कपूर ‘क्यूं की सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा पार्ट बना रही हैं। अब खुद एकता कपूर ने इसकी पुष्टि कर दी है।

हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीरियल ‘क्यूं की सास भी कभी बहू थी’ काफी पॉपुलर हुआ था। इसके दो हजार एपिसोड पूरे होने में केवल 150 एपिसोड ही शेष रह गये। अब हम ये 150 एपिसोड वापस ला रहे हैं। स्मृति ईरानी की वापसी की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा, “हम मनोरंजन उद्योग में एक राजनेता को ला रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि इस शो में स्मृति के तुलसी विरानी के किरदार ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसी आधार पर स्मृति ईरानी राजनीति में आईं और सांसद और केंद्रीय मंत्री भी बनीं।

इस बीच, टीवी जगत में चल रही चर्चा के अनुसार, मिहिर की भूमिका के लिए अमर उपाध्याय और रोनित रॉय दोनों से बातचीत चल रही है।

ये भी देखे: Panchayat 4 Release Date: इस डेट को रिलीज होगी पंचायत सीजन 4!

You may also like