आतिशी की टिप्पणी पर सिख समुदाय में रोष, इंदौर में AAP दफ्तर पर की तोड़फोड़

by Manu
AAP इंदौर

इंदौर, 09 जनवरी 2026: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) की सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा सिख गुरुओं के प्रति की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी का विरोध अब पूरे देश में फैलता जा रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में आज सिख समुदाय के लोगों ने यशवंत प्लाजा स्थित AAP के दफ्तर पर तोड़फोड़ कर दी।

प्रदर्शनकारियों ने दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की और ‘आतिशी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सिख गुरु साहिबान के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के लिए आतिशी को सजा भुगतनी होगी। प्रदर्शन के दौरान दफ्तर के शीशे तोड़े गए और बाहर लगे पोस्टर-बैनर फाड़ दिए गए।

ये भी देखे: शिरोमणि अकाली दल (पुनर सुरजीत) ने आतिशी की टिप्पणी पर की कड़ी निंदा, माफी की मांग

You may also like