शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा के बाद धरती पर वापसी, लैंड हुआ ड्रैगन यान

by Manu
शुभांशु शुक्ला

Shubhanshu Shukla Return: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन पूरा कर देश का नाम रोशन किया है। 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला अपने तीन सहयोगी अंतरिक्ष यात्रियों—अमेरिका की पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की और हंगरी के टिबोर कापू—के साथ 15 जुलाई 2025 को दोपहर 3:01 बजे (IST) प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट के पास सुरक्षित उतर आए।

स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान ने आईएसएस से 14 जुलाई 2025 को भारतीय समयानुसार शाम करीब 4:45 बजे अनडॉकिंग की प्रक्रिया पूरी की। धरती पर वापसी में लगभग साढ़े 22 घंटे का समय लगा। शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम 26 जून 2025 को आईएसएस पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिनमें भारत के सात प्रयोग शामिल थे।

यह मिशन भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि शुभांशु 41 साल बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय और आईएसएस पर पहुंचने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने। उनकी यह उपलब्धि भारत के गगनयान मिशन के लिए भी महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करेगी।

ये भी देखे: Axiom 4: ड्रैगन यान की डॉकिंग पूरी, शुभांशु शुक्ला पहुंचे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन

You may also like