चंडीगढ़, 24 जनवरी 2026: शिरोमणि अकाली दल ने आगामी चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सभी जिला और हल्का प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा, मुख्य प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अकाली दल अब हर हफ्ते चार हलकों में रैलियां करेगा। फरवरी से पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा। सुखबीर बादल ने प्रभारियों से आह्वान किया कि वे लोगों से संपर्क बढ़ाएं और घर-घर जाकर पार्टी की बात पहुंचाएं।
328 स्वरूपों के गुम होने पर सरकार पर निशाना
सुखबीर बादल ने 328 स्वरूपों के गुम होने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस मामले पर सिर्फ राजनीति हो रही है। सरकार बिना वजह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से टकराव पैदा कर रही है। अब सरकार बैकफुट पर है। बादल ने कहा कि यह मुद्दा सिखों की भावनाओं से जुड़ा है और सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।
मुख्यमंत्री सेहत योजना पर सवाल
डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री सेहत योजना पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि योजना के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। योजना चलाने के लिए बड़े फंड की जरूरत है जो सरकार के पास नहीं है। चीमा का आरोप है कि योजना की आड़ में पंजाबियों का निजी डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक यह योजना धरातल पर सही ढंग से नहीं उतरती, तब तक इसके लाभ की बात करना जल्दबाजी होगी।
भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अकाली दल अभी हर जिले में अपना संगठन मजबूत कर रहा है। पहले संगठन को मजबूत किया जाएगा। उसके बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय लेकर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को अभी एक साल बाकी है लेकिन किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
ये भी देखे: शिरोमणि अकाली दल ने बठिंडा ग्रामीण में बड़ी कार्रवाई की: नेता सिकंदर सिंह को पार्टी से निकाला