14
नई दिल्ली, 24 अगस्त : बदलापुर में दो बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म मामले में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे रेलवे स्टेशन पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने एक घंटे के मौन प्रदर्शन का नेतृत्व किया। बता दें कि महाविकास अघाड़ी दल के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर राज्य में महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया।