बारामूला, 30 दिसंबर 2025: नए साल से ठीक पहले उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। मंगलवार को जंगल में छिपे एक आतंकी ठिकाना का पर्दाफाश किया है। आईईडी और बड़ी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद हुए है।
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ, सेना की 2 राष्ट्रीय राइफल्स, कुंजर और पट्टन की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से खरपोरा गांव के पास घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में एक छिपा हुआ आतंकी ठिकाना मिला।
आतंकी ठिकाने से बरामद सामान
– एके-47 के 53 कारतूस
– गोला-बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री
– एक प्रेशर कुकर (जिसमें मोटरसाइकिल की बैटरी लगी हुई थी, संदेह है कि यह आईईडी का हिस्सा था)
– नेल कटर, कंघी, प्लास, चाकू
– एक डायरी, तस्बीह, अतिरिक्त बैटरी और बिजली का तार
सभी सामान एक छोटे डस्टबिन में पैक करके प्रेशर कुकर के अंदर छिपाया गया था। इससे स्पष्ट है कि यह सामग्री तोड़फोड़ और आतंकी हमलों के लिए तैयार की गई थी।
सुरक्षाबलों ने ठिकाने को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके में बड़े हमले की साजिश को विफल कर दिया गया है।
ये भी देखे: अवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ठिकाना बेनकाब, एक आतंकी साथी गिरफ्तार