Saiyaara Box Office Collection Worldwide: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। चंकी पांडे के भतीजे अहान ने अपनी पहली ही फिल्म में बड़े-बड़े सितारों को पछाड़ दिया है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा में अहान के साथ अनीत पड्डा ने भी डेब्यू किया है, और दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है।
Sacnilk के अनुसार, सैयारा ने 6 दिनों में दुनियाभर में 220 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारत में फिल्म ने 183 करोड़ रुपये और ओवरसीज मार्केट में 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
भारत में सैयारा का इस हफ्ते का कलेक्शन
पहला दिन- 21.5 करोड़
दूसरा दिन- 26 करोड़
तीसरा दिन- 35 करोड़
चौथा दिन- 24 करोड़
पांचवां दिन- 25 करोड़
छठा दिन- 21.5 करोड़
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
फिल्म को शानदार रिव्यूज और दर्शकों के पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का बड़ा फायदा मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म की रफ्तार देखते हुए यह 300 से 400 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। सैयारा ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि आशिकी 2 और केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
ये भी देखे: Raid 2 Collection: रेड 2 बनी साल की दूसरी हिट फिल्म, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन