जमीन घोटाला मामले में राबर्ट वाड्रा पहुंचे ईडी कार्यालय

by TheUnmuteHindi
जमीन घोटाला मामले में राबर्ट वाड्रा पहुंचे ईडी कार्यालय

नई दिल्ली, 15 अप्रैल : शिकोहपुर जमीन घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा ईडी (ईडी) दफ्तर पहुंच गए हैं। ईडी ने उन्हें इस मामले में तलब किया है। उन्हें दूसरी बार समन भेजा गया है। बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं। हरियाणा के शिकोहपुर में हुए विवादास्पद जमीन सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में ईडी ने उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए तलब किया है।वाड्रा को इससे पहले 8 अप्रैल को समन भेजा गया था, लेकिन वे उस दिन पेश नहीं हुए। अब दोबारा समन जारी कर उन्हें हाजिर होने को कहा गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, वाड्रा के पेश होने पर उनका बयान मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत दर्ज किया जाएगा।

मनी लाड्रिंग से मामला जुड़े होने का संदेह

जांच एजेंसी को संदेह है कि यह सौदा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। इस मामले की जांच ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कर रही है। बताया जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ जमीन खरीदी थी। यह जमीन उन्हें करीब 7.50 करोड़ रुपये में कॉलोनी विकसित करने के उद्देश्य से मिली थी।

You may also like